प्रीति भंडारी का कार्यकाल पोखरी ब्लॉक के लिए रहा उपलब्धियों भरा, हर गांव में पहुंचाई मूलभूत सुविधाएं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
प्रीति भंडारी का कार्यकाल पोखरी ब्लॉक के लिए रहा उपलब्धियों भरा, हर गांव में पहुंचाई मूलभूत सुविधाएं।
चमोली, पोखरी।
विकासखंड पोखरी की निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख व ढामक वार्ड से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी प्रीति भंडारी एक फिर से मैदान में उतरे है।
ऐसे में उन्होंने बताया जनता के आश्रीवाद से इस चुनाव में भागीदारी कर रही हु ।
कहा मेने जनता से विकाश कार्यों के आधार पर वोट देने की अपील की है।जो हमेशा मेरी प्राथमिकता में रही है।
मेने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के समग्र विकास को प्राथमिकता देते हुए अनेक योजनाओं को धरातल पर उतारा। जो पोखरी ब्लॉक के लिए बहुआयामी विकास और प्रभावी नेतृत्व का प्रतीक बनकर उभरा है।
"हर गांव को जोड़ने का संकल्प"
प्रीति भंडारी ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल की शुरुआत से ही यह ठाना था कि विकासखंड के हर गांव को बुनियादी सुविधाओं से जोड़ना है। इस उद्देश्य के अंतर्गत पेयजल योजनाएं, शौचालय निर्माण, सोलर लाइटें, सार्वजनिक कूड़ेदान, और प्रतीक्षालय (शेल्टर) जैसी योजनाएं ग्राम स्तर तक पहुंचाई गईं।
आवागमन और संपर्क मार्गों को मिली मजबूती
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रास्ते जीवन रेखा की तरह होते हैं। इस सोच के साथ ब्लॉक प्रमुख ने ग्रामीण क्षेत्र में टाइल्सयुक्त रास्तों, और पैदल रास्तों को दुरुस्त कर सुविधाजनक बनाया।
"सांस्कृतिक व सामुदायिक धरोहरों का संवर्धन"
प्रीति भंडारी ने केवल आधुनिक विकास को नहीं, बल्कि सांस्कृतिक धरोहरों को भी संजोने का कार्य किया। क्षेत्र में पौराणिक धारा स्रोतों का जीर्णोद्धार, महिला मिलन केंद्रों का निर्माण, और ग्रेट (चबूतरा/धार्मिक स्थल) का निर्माण जैसे कार्य किए गए, जिससे ग्रामीणों को न केवल सुविधाएं मिलीं, बल्कि सांस्कृतिक जुड़ाव भी बना रहा।
"विकासखंड कार्यालय भी हुआ आधुनिक"
ब्लॉक प्रमुख ने विकासखंड कार्यालय को भी आधुनिक स्वरूप देने का कार्य किया। राज्य वित्त और जिला योजना के अंतर्गत कार्यालय परिसर में टाइल्स निर्माण, भवनों की रंगाई-पुताई, सभागार का सौंदर्यीकरण, चारदीवारी व गेट निर्माण जैसे काम संपन्न हुए। इससे कार्य वातावरण बेहतर हुआ और आने-जाने वालों को एक सुव्यवस्थित वातावरण प्राप्त हुआ।
भिकोना पार्क बना सामाजिक मेलजोल का केंद्र
भिकोना में बने सार्वजनिक पार्क को विशेष रूप से स्थानीय बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए उपयोगी बताया गया। इस तरह का विकासात्मक प्रयास ग्रामीण जीवन को स्वस्थ और सामुदायिक रूप से समृद्ध बनाने की दिशा में अहम कदम है।
"स्वच्छता में मिला राज्यस्तरीय सम्मान"
प्रीति भंडारी के नेतृत्व में विकासखंड पोखरी को उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान पूरे ब्लॉक और ग्रामीणों की भागीदारी और सतत प्रयासों का परिणाम रहा।
:सामूहिक सहयोग की मिसाल बनी प्रीति भंडारी:
उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को साथ लेकर निर्णय लिए और सामूहिक प्रयास से योजनाओं का क्रियान्वयन किया। क्षेत्र की समस्याओं को पहचान कर जनता से संवाद, स्थलीय निरीक्षण और समन्वय के जरिए समाधान का रास्ता निकाला गया।
"आगे भी जारी रहेगा सेवा का संकल्प"
प्रीति भंडारी ने यह भी कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद और सहयोग विकास कार्यों को देखते हुए फिर प्राप्त होता है तो जो भी कार्य अधूरे रह गए हैं, उन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा,
"पोखरी ब्लॉक मेरा परिवार है, और इस परिवार का हर सदस्य मेरी जिम्मेदारी।"
एक टिप्पणी भेजें