विकासखण्ड पोखरी में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने किया दूरस्थ गाँवो का भर्मण। लखपत बोले क्षेत्र में मिल रहा है अपार जनसमर्थन। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे👇👇👇👇👇

पोखरी-चमोली
बद्रीनाथ विधानसभा में जहाँ चुनावी मौसम तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। वही सभी पार्टियां प्रचार में लगी हुई हैं। ऐसे में कल बीते रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने पोगठा, गोदिगीवाला,,गुगली शरणा, बीणा तला -मल्ला , सोड़ा मंगरा, आली कांडई में जनसम्पर्क किया। जिसके बाद उन्होंने बताया कार्यकर्ताओ व् गांव की जनता में परिवर्तन को लेकर उत्साह हैं। जबकि पिछले तीन सालों में विधायक रहते हुए राजेन्द्र भंडारी ने किसी भी गांव में कोई कार्य नही किया।
इस बार जनता सबक सिखाने को तैयार है।।अब देखना ये होगा आखिर चुनावी मोड़ का रुख किस ओर मुड़ता हैं। वही इस दौरान , बड़ी संख्या में उनके साथ कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments