चमोली:युवाओं के दिलेरी ने जंगल मे आग से बचाई गौ माता की जान! घुड़साल में कही दिनों से फसी गाय को सुरक्षित निकालकर मानवता का फर्ज निभाया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

चमोली/
खबर सार जनपद चमोली की हैं जहां दशोली ब्लॉक के घुड़साल में युवाओ के द्वारा जंगल मे लगी आग से गौ माता की सिर्फ जान ही नही बचाई। बल्कि कही दिनों से प्यासी होने के कारण उन्हे बाल्टी में पानी दिया गया। जिसके बाद युवाओ ने मानवता की मिसाल पेश की। वही स्थानीय निवासी हिमांशु नेगी,प्रेम सिंह,राजेन्द्र सिंह,हर इच्छा बलवान सिंह, संजय नेगी ,अंकुश नेगी मौके मौजूद रहे।जिन्होंने बताया किराह चलते हमे अचानक एक लावारिश पशु दिखाई दी,जो बड़े कष्ट में थी। हमने उन्हें बचाने की ठानी,और उन्हें सकुशल बचा लिया गया।
और उन्होंने कहा कि पशुओं को ऐसे लावारिश छोड़ने वालो पर भी कार्यवाही होनी चाहिए।

0/Post a Comment/Comments