छत्तीसगढ़ में 7 वी राष्ट्रीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड के चार खिलाडियो ने जीता स्वर्ण पदक। फिर लहराया प्रदेश का परचम। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट-संदीप बर्त्वाल
देहरादून/
छत्तीसगढ में आयोजित 08 मई से 12 मई को 7वीं राष्ट्रीय मिक्सड मार्शलआर्ट्स प्रतियोगिता एवं एशियन चैम्पियनशिप चयन ट्रायल में उत्तराखंड के 6 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।
वही जिसमे से रुद्रप्रयाग अगस्त्यमुनि क्यूंजा गांव निवासी प्रत्युष नेगी ने यूथ बी - 62 kg स्वर्ण पदक🥇 , रुद्रपुर से पवनप्रीत कौर यूथ ए -47kg में स्वर्ण पदक🥇,रुद्रपुर के काव्य अरोरा यूथ ए -70 kg में स्वर्ण पदक व देहरादून म्यूटेंट अकादमी से सानवी नेगी जूनियर -47kg में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
जिसके बाद चारों विजेता खिलाड़ी एशियन चैम्पियनशिप के लिए चयनित हुए।
वही अगस्त्यमुनि के आदित्य राज एवं आयुष बमोला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने राज्य का नाम रोशन किया ।
वही उनके चयन होने एम एम ए प्रेसिडेंट सरीफ बापू व कोच उदय प्रताप सिंह बर्तवाल ने कहा कि पहाड़ो में खिलाड़ियों की कमी नहींहै ।लेकिन सिर्फ इन्हें बेह्तर मंच की जरूरत है। उत्तराखंड राज्य खेल में अव्वल बनेगा। बस प्रतिभाओ को निखारने की जरूरत है।
एक टिप्पणी भेजें