पोखरी में टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी का दबदबा जारी! 10 वी के छात्र मिथिलेश सती ने राज्य मैरिट सूची में 25 वा स्थान किया हासिल। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

रिपोर्ट-संदीप बर्त्वाल पोखरी-चमोली विद्यालय टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी एवम हाई स्कूल पोखरी के छात्र मिथिलेश सती ने उत्तराखंड मेरिट सूची में 25 वा स्थान प्राप्त किया । विद्यालय प्रबंधक अजय जोशी ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्तम रहा है विद्यालय में कक्षा 10 में 45 बच्चो ने बोर्ड परीक्षा दी जिसमें से 39 बच्चो ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की ओर 05 बच्चे द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। आपको बताते चलें कि विद्यालय टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी एवम हाई स्कूल का परीक्षा फल हर वर्ष उत्तम रहता है वर्ष 2023 में विद्यालय से 06 बच्चे मेरिट सूची में स्थान बनाने में कामयाब हुए थे। मिथलेश ने इस सबका श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जयकृत रावत अध्यापक पंकज पुरोहित, शिव प्रसाद, विजय कुमार, विनय पुरोहित, मेघा, रचना, साक्षी और अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र पाल सिंह भंडारी ने खुशी जाहिर की है।।

0/Post a Comment/Comments