पोखरी के बंगथल गांव में शार्ट सर्किटः से मकान में लगी आग। लाखो का सामान जलकर हुआ खाक : पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
विकास खण्ड पोखरी के ग्राम बंगथल में कैलाश चन्द्र व अशोक चन्द्र पुत्र दिवाकर भट्ट की आवासीय मकान में गत रात्रि करीबन 10 बजे घर में बिजली के सार्ट-सर्किट होने से मकान की ऊपरी मंजिल पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गयी। और उसके अन्दर रखा सामान जलकर राख हो गया है। यह जानकारी ग्राम प्रधान ललित मिश्रा ने देते हुए बताया कि जैसे ही मकान में सार्ट-सर्किट होने लगा तो घर में रह रहे लोग शोर शराबा
करते हुए घर से बाहर निकल गये,इतने मे आस-पडोस के लोग इक्ट्ठा हुए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, आग पर काबू पाने तक मकान की ऊपरी मंजिल व उसमे रखी सारी सामग्री जलकर राख हो गयी। आगजनी की सूचना थाना व तहसील पोखरी को दी गयी ,मौके पर पटवारी व पुलिस ने जाकर निरीक्षण किया, और पटवारी शशिप्रसाद डिमरी ने बताया कि आगजनी मे नष्ट हुई सम्पति दो लाख रुपये की क्षति का ऑकलन कर मुआवजा हेतु कार्यवाही अग्रसारित की गयी है।
एक टिप्पणी भेजें