पौड़ी लीजेंड लीग सीजन-1 क्रिकेट मैच में पौड़ी के जमला खाल क्लब का रहा जलवा! कुलबीर रावत ने 75 बॉल में 155 की तूफानी पारी खेलकर टीम को दिलाई बड़ी जीत। पूरी खबर पढ़ने के लिये यहाँ क्लिक करें👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

रिपोर्ट-संदीप बर्त्वाल कोटद्वार-
- पौड़ी लीजेंड लीग सीजन -1 का आगाज बड़े धूम धाम से शुरू हो गया हैं। वही इस मैच का आयोजन कोटद्वार के सत्ती चौड़ के महादेव ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। इसके आयोजक प्रेम सिंह नेगी हैं। वही कनवा भाबर टाइटन्स व जमला खाल के बीच हुए मैच में पहले टॉस जीतकर जमला खाल के कप्तान कुलबीर उनियाल ने बल्लेबाजी करने का फैसला दिया।
वही पहले बल्लेबाजी करते हुए जमला खाल ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 202 बनाए। जबकि कनवा भाबर टाइटन्स की टीम महज 100 रन पर सिमट गई! जिसमे जमला खाल ने 101 रन से यह मैच जीत लिया ! वही जमला खाल के तूफानी बल्लेबाज कुलबीर रावत ने 75 बॉल में 155 रन बनाए। मूलतः कुलवीर रावत पिताजी का नाम सुरेंद्र रावत जो कि जमला खाल पौड़ी के रहने वाले है! इनकी बल्लेबाजी से सभी लोग गहरे प्रभावित हो रहे हैं। इनकी बल्लेबाजी ने चार चाँद लगा दिया।

0/Post a Comment/Comments