विकासखण्ड पोखरी के हापला घाटी में सेवा इंटरनेशनल के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन, शिविर में 142 रोगियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण! पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट-संदीप बर्त्वाल
पोखरी-चमोली
खबर सार जनपद चमोली के सुदूरवर्ती क्षेत्र विकासखण्ड पोखरी के हापला घाटी से है, जहां पर सेवा इंटरनेशनल की सेवा आरोग्यम परियोजना के अंतर्गत एक बहु विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया l जिसमे शिविर में 142 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गयाl शिविर मे 35 रोगियों का नेत्र जाँच, 42 रोगियों का दंत परीक्षण,38 रोगियों का स्त्री रोग परीक्षण, 27 सामान्य रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया l
शिविर में डा० दीपक,डा० दिव्या, डॉo आशीष, डाo सिधार्थ डिमरी, डाo हनुमंत ने स्वास्थ्य परीक्षण किया गया l
स्वास्थ्य शिविर मे रक्त चाप जाँच,मधुमेह जाँच, बी एम आई परीक्षण, गर्भवती महिलाओं की जाँच भी स्वास्थ्य शिविर मे की गयी ।
वही सेवा इंटरनेशनल के प्रबंधक तारक राम ने कहा दूरस्थ क्षेत्र में इस प्रकार की चिकित्सा सेवाएं होती रहेगी तो, दूरस्थ छोर के अंतिम व्यक्ति तक सीधे इसका लाभ पहुँचता है जो एक हमारा छोटा सा प्रयास है।
वही हापला घाटी के लोगो ने भी इस कैम्प की खूब सराहना की।
वही स्वास्थ्य शिविर मे सेवा इंटरनेशनल के प्रबंधक तारक राम, प्रदीप नेगी, तरुण बिष्ट, विनोदनी देवी, तस्वीरा देवी, राजेश्वरी बर्तवाल, कल्पना बर्तवाल ,राहुल रावत, आशीष सिंह, सपना, ने सहयोग किया /
वही
परियोजना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविरो की इस श्रृंखला में 24 जनवरी को चंद्र नगर, 25 जनवरी को मनसूना, 26जनवरी को मक्कु मठ मे शिविरो का आयोजन किया जायेगा/।
एक टिप्पणी भेजें