एवी बी पी अगस्तमुनि के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति व परीक्षा नियंत्रक का फूंका पुतला ! कहा मांगे नही मानी तो विश्वविद्यालय का करेंगे घेराव! पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें!👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

खबर सार रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्तमुनि महाविद्यालय से है, जहाँ पर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बादशाही थौल टिहरी के परीक्षा नियंत्रक व कुलपति का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।वही छात्र महासंघ अध्यक्ष संतोष त्रिवेदी ने विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि लंबे समय से छात्रो के परीक्षा परिणाम बेहद निम्न स्तर का आ रहा है जिसको लेकर को विश्वविद्यालय मौन बैठा हुआ है और कही छात्रो का परीक्षा परिणाम न खुलने की वजह से परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। वही ज्यादातर छात्र-छात्राओं के परिणाम में बहुत सी गलतियां पायी जा रही हैं, इसके विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) अगस्त्यमुनि इकाई द्वारा श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक व कुलपति का पुतला फूंका गया, तथा जल्दी सभी परीक्षा परिणाम को घोषित करने की मांग की गई।

0/Post a Comment/Comments