विश्वविद्यालय की निरीक्षण टीम द्वारा सम्ब्ध्दता के लिए राजकीय विधि महाविद्यालय गोपेश्वर का किया गया निरीक्षण। पूरी खबर पढ़ने के लिये यहाँ क्लिक करें👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

चमोली-गोपेश्वर
हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय की निरीक्षण टीम ने राजकीय विधि महाविद्यालय गोपेश्वर का संबंद्ता के लिए औचक निरीक्षण किया।यह निरीक्षण वर्ष 2023.24के लिए किया गया। निरीक्षण टीम में प्रो ऐ के पांडे डीन,विधि स्कूल, एस आर टी कैंपस टिहरी तथा प्रो एस के गुप्ता हेड स्कूल ऑफ लॉ पौड़ी कैंपस सम्मिलित रहे। निरिक्षण न के समय समस्त प्राध्यापक ब कर्मचारी मौजूद रहे। निरीक्षण समिति ने बार काउंसिल आफ इंडिया महाविद्यालय में सरचनात्मक सुविधाओ का मुआयना किया।समिति ने भूमि भवन,कक्षा ,पुस्तकालय,कार्यरत, मूट कोर्ट,कंप्यूटर लैब, का निरीक्षण किया।वही उन्होंने प्राध्यापको के आयकर कटौती, एकसेश्न रजिस्टर,की प्रमाणित प्रतिलिपिया की समीक्षा की गई।
जिसे समिति के सदस्य अपने साथ ले गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया की निरीक्षण समिति ने महाविद्यालय की सरचनागत सुविधाओ पर संतोष जताया। उन्होंने कहा राजकीय विधि महाविद्यालय गोपेश्वर में बार काउंसिल के मानकों के अनुसार शासन ने सभी सुविधाए उपलब्ध कराई। और शासन द्वारा समय समय पर महाविद्यालय की प्रगति के अनुदान दिया है।

0/Post a Comment/Comments