पोखरी में सेवा इंटरनेशनल के तत्वावधान में फ्यूंली कौथिग में महिलाओं ने दिखाए अपनी संस्कृति के जलवे , वही पौराणिक रीति रिवाजों पर आधारित कार्यक्रम से जखमाला गांव की महिलाओं ने किया प्रथम स्थान हासिल! पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
(पोखरी)सेवा इंटरनेशनल संस्था द्धारा आयोजित फ्यूंली कौथिग रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ सम्पन्न , , पोखरी बस अड्डे के गोल मार्केट में चिपको आंदोलन की 50 वी वर्षगांठ पर सेवा इंटरनेशनल संस्था द्धारा फ्यूंली कौथिग का आयोजन किया गया ,जिसमें विकास खण्ड की तमाम ग्राम पंचायतों की महिला समूहों ने प्रतिभाग किया और सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ,कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व विधालयी शिक्षा निदेशक पुष्पा मानस , विशिष्ट अतिथि सिविल जज न्यायिक मजिस्ट्रेट,उपाधि सिघल , ने दीप प्रज्वलित कर किया ,इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त विधालयी शिक्षा निदेशक पुष्पा मानस ने कहा कि सेवा इंटरनेशनल संस्था ने फ्यूंली कौथीग का आयोजन कर हमारी पौराणिक , धार्मिक और सांस्कृतिक परम्परा को जीवंत रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है , , उन्होंने कहा कि देश और समाज की तरक्की के लिये महिलाओं को सशक्त होना जरुरी है , विशिष्ट अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट उपाधि सिघल ने कहा कि हर माता पिता को अपनी लड़कियों को शिक्षा प्रदान करें तभी महिलाये समाज में आगे आयेगी और सशक्त बनेगी ,साथ ही , उन्होंने नशा मुक्ति पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही , उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे ने कहा कि किसी भी देश और समाज की तरक्की के लिये महिलाओं को समानता का दर्जा दिया जाना जरुरी है ,इसके लिये पुरुष सामंती सोच में परिवर्तन लाने की जरुरत है , ,सेवा इंटरनेशनल के प्रबंधक मायादार साहू ने कहा सेवा इंटरनेशनल विकासखंड पोखरी में 121 समूहों के द्वारा कृषि, स्वास्थ्य सेवा और महिलाओं को आत्म निर्भर और पहाड़ के पलायन को रोकने एवं सांस्कृतिक ,धार्मिक क्षेत्रों में लगातार कार्य कर रहें हैं।इससे पहले सेवा इंटरनेशनल की किशोरी ग्रुप ने सरस्वती वंदना ,मां सरस्वती शारदीय प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की , देवस्थान की महिला समूह की महिलाओं ने स्वागत गीत स्वागतम मन की वीणा से ,प्रस्तुत की ,रौता की महिला समूह की महिलाओं ने पांडव नृत्य ,चौड़ी की महिलाओं ने झुमैलो ,काण्ड ई चन्द्रशिला की महिलाओं ने बसन्त ऋतु पर झुमैलो ,सलना गांव की महिला समूह की महिलाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम ,पैणी ग्राम पंचायत की , महिला समूह की महिलाओं ने चौंफला झुमैलो ,मसोली की महिला समूह की महिलाओं ने मागल गीत श्रीगढ की महिलाओं ने आक्षरी जागर ,रडुवा की महिलाओं ने शिव पार्वती नृत्य पेश किया ,साथ ही तमाम ग्राम पंचायतों की महिला समूहों द्धारा सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये ,इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी पन्त,ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी, आनन्द सिंह राणा , राजकीय इंटर कालेज नागनाथ के प्रधानाचार्य जी एल सैलानी ,खण्ड शिक्षाधिकारी डा भास्कर चन्द्र बेवनी डा आरती रावत , साजिया सिद्दकी ,बालिका इंटर कालेज पोखरी की प्रधानाचार्य, विजयलक्ष्मी रावत, थानाध्यक्ष राजेश सिंह ,एस आई निशा पांडे एस आई देवेन्द्र सिंह ,सेवा इंटरनेशनल सस्था के प्रोजेक्ट मेंनेजर मायाधर शाहू ,ब्लाक कोर्डिनेटर लता वर्तवाल ,राजेस्वरी बर्तवाल, तरुण बिष्ट,सपना बास्कन्डी,प्रियंजलि पन्त सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि महिला समूह की महिलाये और सेवा इंटरनेशनल सस्था के पदाधिकारी मौजूद थे ,निर्णायक की भूमिका ,प्रकाश कण्डारी ,चनद्र प्रकाश नौटियाल , देवेश्वरी गौड़ उपेन्द्र सती गिरीश सती अनूप रावत कुसुम गडिया ,विछना रौथाड देवेश्वरी गौड़ ब्रह्मानंद किमोठी ने निभाई ,मंच संचालन रेखा पटवाल राणा ,श्रवन सती दमयंती थपलियाल और प्रेम सिंह चौधरी ने किया ,
एक टिप्पणी भेजें