बारिश ने मचाया विकाशखण्ड पोखरी के हापला घाटी में कहर ! सड़के,स्कूले, रास्ते हुए बेहाल ! तो वही भारी बारिश ने ली दो बेजुबान मवेशियों की जान ,गरीबो की गौशाला हुई तबाह, पहली ही बरसात ने प्रशासन की खोल दी पोल।

रिपोर्ट-संदीप बर्त्वाल पोखरी /चमोली
जनपद चमोली के विकासखंड पोखरी के हापला घाटी में बारिश के कहर ने लोगों को डर के साए में जीने को मजबूर कर दिया है क्या रास्ते, क्या सड़कें ,क्या स्कूले,क्या उपजाऊ खेत ,सब बेहाल हो गए हैं अभी तक न किसी भी नेता ने क्षेत्र की सुध ली हैं न ही प्रशासन की ओर से कोई राहत मिली हैं। पहली ही बरसात ने प्रसासन की पोल खोल दी हैं।। और ग्रामीणों डर के साये में जीने को मजबूर हैं। कल देर रात से हापला घाटी की 7 गाँव को जोड़ने वाली सड़क बुरी तरीके से जगह जगह पर टूट गयी हैं जिससे लोगो काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा हैं। तो वही pmsgy विभाग पोखरी हापला घाटी के लिए नासूर बना हुआ है। इनकी घोर लापरवाही से ही मसोली गांव में मलबे ने एक गोशाला को तबाह कर दिया जिससे दो बेजुबान मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गयी।वही विभाग के द्वारा कलसिर नौली मोटरमार्ग के निर्माण कार्य के दौरान डम्पिंग जॉन न बनाकर मलबे को गांव के ऊपर डाल दिया जिससे आज वहाँ कई मकाने कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकती हैं।जिससे लोग बेघर हो चुके है। दूसरी ओर pmsgy विभाग ने ही गोंदली में समय रहते दीवाल निर्माण का कार्य नही करवाया जिससे कि आज वर्षों पुरानी गोंदली स्कूल आधे से ज्यादा क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।जिससे बच्चे व अध्यापकों को बेहद कठिनाई का सामना करना पढ़ रहा है। वही गुडम ,सिदेली मोटरमार्ग में pwd की घोर लापरवाही सामने आई हैं पिछले 8 सालों से कछुवा गति से कार्य हो रहा है।और सारे पुस्ते टूट कर ग्रामीणों के खेतों को तहस नहस कर दिया है। और व्यावसायिक भवन खतरे में है ऐसे में लोग जाए तो जाए कहां।
वही राजकीय इंटर कॉलेज गोंदली में गुडम गांव के छात्र खुड तोक में पुल न होने से परेशान है बड़े गदेरे आने से ग्रामीणो ने स्वयं ही अस्थायी पुल का निर्माण किया है परन्तु वह भी बह गया हैं अब बच्चे डर के साये से घर ही में बैठे हुए हैं। वही दूसरी ओर जिलापंचायत के द्वारा इस पुल का निर्माण हाल ही में किया जा रहा है जो कि बड़ी सुस्ती के साथ बन रहा है। ऐसे में पूरा क्षेत्र आज प्रसासन व स्थानीय विधायक से गुहार लगा रहे हैं लेकिन सब गहरी नींद में सोए है। ऐसे में जिस प्रकार से हापला घाटी में बारिश हो रही हैं तो कभी भी बड़े हादसे हो सकते है। लेकिन पोखरी प्रसासन की सुस्ती कई ग्रामीणों के जीवन पर भारी न पड़े ,इसको लेकर ग्रामीण बेहद चिंतित नजर आ रहे हैं।।

0/Post a Comment/Comments