पोखरी: उपचुनाव में खन्नी और भदूडा़ के ग्राम प्रधान की मतगणना पूरी ,भदूडा़ से सुनीता देवी और खन्नी से बीना देवी बनी ग्राम प्रधान! पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट- संदीप बर्त्वाल
(पोखरी)/ चमोली के विकासखंड पोखरी के खन्नी और भदूडा़ में उपचुनाव की मतगणना ब्लाक पोखरी में संपन्न हो गई है। खन्नी से बीना देवी को 164 तथा लता देवी को 124 मत पड़े 2मत रद्द हुए बीना देवी 40 मतों से विजय हुई ।वही
भदूडा़ में पूनम देवी को 51 और सुनीता देवी को 81 मत पड़े 4 वोट रद्द हुई 30 मतों से सुनीता देवी विजय हुई।
निर्वाचन अधिकारी बीरेंद्र असवाल ने ग्राम प्रधान निर्वाचित होने पर उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया,
वहीं ग्राम पंचायत खन्नी से ग्राम प्रधान बनने पर बीना देवी ने कहा मेरा उद्देश्य गांव का विकास करना है जितने भी कार्य अधूरे हैं उन्हें पूरा करने की कोशिश करूंगी।
एक टिप्पणी भेजें