कार्तिकेय मंदिर समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न नेगी ने cm धामी से की कनकचौरी में वाहन पार्किंग बनाने की मांग! केदारनाथ विधायक शैलारानी के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन! पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट-संदीप बर्तवाल
उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध मंदिर कार्तिक स्वामी मैं आज पर्यटकों की संख्या तेजी के साथ बड़ रही है ,यह मंदिर जनपद रुद्रप्रयाग व चमोली के सीमाद्वार कनक चोरी से 3 किलोमीटर की पैदल दूरी पर स्थित है!
अब ऐसे में यात्री अपने वाहनों से कनकचोरी बाजार में पहुँचते है जिससे वहां पर पार्किंग न होने से भारी मात्रा में जाम लगता हैं।
जिससे भारी दिक्कतों का सामना आये दिन लोगो को करना पड़ रहा है!
वही इस समस्या को देखकर कार्तिकेय मंदिर समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न नेगी ने मुख्यमंत्री से 100 वाहन क्षमता की पार्किंग बनाने की मांग की है।
जिससे लोगो को जाम से निजात मिले,
वही इस दौरान
सचिव बलराम नेगी, प्रबंधक पूर्ण नेगी,विक्रम नेगी,रमेश नेगी,विक्रम नेगी,चन्द्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें