बिग ब्रेकिंग चमोली के वीर सपूत बाघ सिंह ने देश सेवा में दी अपनी कुर्बानी! श्रीनगर लेह में अपना फर्ज निभाते हुए-हुए शहीद! पूरे क्षेत्र में माहौल हुआ गमगीन!👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट-संदीप बर्तवाल
इस वक़्त की एक दुखद खबर सामने आ रही हैं। जहां श्रीनगर-लेह हाईवे पर अपना फर्ज निभाते हुए 09 गढ़वाल राइफल के सिपाही ग्राम कांडे तहसील थराली, चमोली निवासी वीर सपूत #बाघ_सिंह शहीद हो गए,जिसके बाद से पूरे उत्तराखंड व चमोली में शौक की लहर है।
वही थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने भी गहरा दुख जताते हुए कहा कि आपके अदम्य साहस को सदैव याद किया जाएगा,
में शहीद के परिवार के साथ सदैव खड़ा रहूंगा!
वही उनके पैतृक गांव में भी गमगीन माहौल बना हुआ है।
देश की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देने वाले सैन्यधाम के हमारे वीर शहीद को बीबीसी उत्तराखंड भावविहीनी श्रधांजलि देता हैं।
एक टिप्पणी भेजें