कर्णप्रयाग के लगांसु में क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन सुरु हुआ ,भाजपा के वरिष्ठ नेता टीका प्रसाद मैखुरी ने किया मैच का सुभारम्भ!

कर्णप्रयाग के लगांसु उत्तरों बगड़ में कल से भव्य क्रिकेट मैच का सुभारम्भ हो गया हैं जिसमें बतौर मुख्यातिथि टीका प्रसाद मैखुरी के द्वारा मैच का शुभारम्भ किया गया ,वही खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल का जीवन मे होना बेहद जरूरी है, और युवाओ को आज इस छेत्र में आगे बढ़ने की जरूरत है ताकि हमारे पहाड़ो से भी युवा बड़े स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सके।वही उन्होंने दोनो टीमो को शुभकामनाये दी व आयोजक कमेठी का आभार जताया, वही इस दौरान विपुल ध्यानी भी मौजूद रहे हैं,

0/Post a Comment/Comments