नगरपालिका परिषद कर्णप्रयाग में पुजारी गांव के लोगो ने नालियों की निकासी के सुधारीकरण की उठायी मांग!
रिपोर्ट- संदीप बर्त्वाल
कर्णप्रयाग/चमोली
नगरपालिका कर्णप्रयाग के अंतर्गत वार्ड नम्बर- 1 पुजारी गांव में नालियों की निकासी न होने से स्थानीय लोगो ने उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग को ज्ञापन सौपा हैं आपको बता दे लम्बे समय से स्थानीय लोग बेहद परेशान हो रहे हैं , कई बार स्थानीय लोगो ने इसकी शिकायत नगरपालिका में की हैं लेकिन आज तक इसकी कोई भी सुध नही ली गयी हैं। ऐसे में स्थानीय निवासी अरुण पुजारी, निधि पुजारी, सोनू का कहना है कि नालियों का पानी हमारे खेतो और मकानों के अंदर घुस रहा है औऱ उसके ऊपर में आजकल टाइल्स लगाए जा रहे है जिससे और खतरा हो रहा है, जब तक नालियों की उचित व्यवस्था न हो तब तक टाइल्स न लगे जिससे हमारे खेत व मकान सुरक्षित रह सके।।अब देखने वाली ये बात होगी आखिर कब तक पालिका इस पर कार्यवाही करती हैं
एक टिप्पणी भेजें