बिना पद के ही नेताजी ने लगा दी केदारनाथ विधानसभा में घोषणाओं की झड़ी

 

रूद्रप्रयाग। रूद्रप्रयाग आने के बाद भले ही बड़े-बड़े मंत्री घोषणाऐं करने में कंजूसी करते हों लेकिन केदारनाथ विधानसभा में एक नेताजी आजकल गांव-गांव पहुच ताबड़तोड़ घोषणाओं की झड़ी लगाकर चर्चाओं में हैं, गजब की बात ये है कि नेताजी अभी न ही किसी पद पर बैठे हैं व न ही किसी के अधिकृत प्रतिनिधि हैं, लेकिन नेताजी की घोषणाऐं इतनी बड़ी हैं कि बड़े बड़े मंत्री भी दातों तले अंगुली चबा दें, जी हां कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है केदारनाथ विधानसभा में जहां आजकल गढ़वाल मण्डल विकास निगम के पूर्व निदेशक पंकज भट्ट विधानसभा चुनाव से पहले गांव-गांव विकास की बहार बहाने निकले हैं। 
दरअसल नेताजी एक क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्धघाटन पर बतौर मुख्य अतिथि कोठमा कालीमठ गांव पहुचे थे, जहां पहुचते ही सबसे पहले नेताजी ने लोगों को कपड़े बांटे, और उसके बाद क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्धघाटन किया और फिर शुरू हुई घोषणाओं की झड़ी, नेताजी ने सबसे पहले युवाओं को खेत में खेलते देखा तो क्रिकेट स्टेडियम की घोषणा कर दी, क्षेत्र पंचायत सदस्य की मांग पर झुला पुल की भी घोषणा कर दी, यही नही नेताजी ने केदारनाथ के लिए कालीमठ से हैली सेवा तक शुरू करवाने की घोषणा  भी कर डाली, अब आप पहले खुद ही देख लिजिए कि नेताजी ने क्या-क्या घोषणाऐं कर डाली हैं- 
VEDIO- सुनिए नेताजी की घोषणाओं की झंड़ी

नेताजी का पूरा परिचय- 

नेता जी की घोषणाऐं अब आपने सुन ही ली हैं, लेकिन अब हम आपको नेताजी का पूरा परिचय करवाते हैं, वैसे नेताजी बीते कुछ वर्षो से ऋषिकेश में ही सपरिवार रहते हैं, नेताजी पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के काफी करीबी लोगों में भी शुमार हैं, यही नही नेताजी के अनुसार भाजपा व संघ के शीर्ष नेतृत्व में नेताजी की गहरी पैठ है, प्रदेश के कई आईएएस अधिकारी उनका कहा नही टाल सकते, राजनीति नही बाॅलीवुड़ में भी नेताजी की ऐसी धमक है कि उनसे मिलने के लिए बड़े-बड़े स्टारों को भी इंतजार करना पड़ता है  ,वहीं आज भी नेताजी ने स्वारीं ग्वांस में भी एक कार्यक्रम में बीजेपी की पूर्व विधायक व बीजेपी नेताओं के सामने जनता से स्वारीं ग्वांस में पाॅलीटेनिक काॅलेज खोलने की भी बात कही है।

शायद यही कारण है कि केदारनाथ विधानसभा में जो अबतक नही हो सका नेताजी ने वह सब करने का बीड़ा उठाया है, और  नेताजी ने क्षेत्र में पहुचते ही घोषणाओं की झड़ी लगा दी। वैसे नेताओं की इन्ट्री व घोषणाओं से केदारनाथ में बीजेपी से टिकट की चाह रखने वाले अन्य नेता हैरत में जरूर होंगे, खैर चुनाव के समय जनता का क्या कुछ देखने को नही मिलता, अभी तो शुरूआत है आगे देखिए क्या क्या होता है। 

0/Post a Comment/Comments